मुजफ्फरपुर में हर दिन हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शायद ही कोई ऐसी सड़क और मोहल्ला हो जिसमें घुटने और कमर भर पानी नहीं लगा हो। आलम यह है कि शहर में बाइक लेकर निकलने पर पानी में जाते ही बंद पड़ जाती है। इससे लोगों को घुटने भर पानी मे बंद बाइक को लेकर काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
वहीं निगम प्रशासन की तरफ से जब जलजमाव का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो लोगों ने खुद इस समस्या का निदान खोज लिया। जुगाड़ तकनीक से बाइक को कमर भर पानी मे चलाने लगे। ये तस्वीर निगम को मुंह चिढ़ाने वाली है। कई लोगों ने अपनी बाइक के साइलेंसर में पाइप डाल लिया है। इसे सीट के पास ले जाकर बांध दिया है। साइलेंसर को अच्छे से बन्द कर दिया है ताकि पानी बाइक में नहीं घुसे। ऐसा कई लोगों ने किया है और आराम से पानी मे बाइक लेकर जा रहे हैं।
जलजमाव से त्राहिमाम की स्थिति:
शहर में जलजमाव से त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है। सैकड़ो दुकाने बंद हैं। करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कारोबारी माथा पीट रहे हैं। पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। मोतीझील के व्यवसाई विनोद कुमार बताते है कि पहले कोरोना ने रुलाया और अब जलजमाव।
पानी सड़ने से मरीजो की संख्या बढ़ी:
शहर में लगा पानी अब सड़ने लगा है। यह पूरी तरह काला पड़ गया है। इससे बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। टाउन थाना के दो मुंशी संजीव चौबे और मदन भारती समेत सात पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए। इन्हें तेज़ बुखार और आंख में जलन है। सदर अस्पताल जाकर इन्होंने इलाज़ कराया है। प्रारम्भिक तौर पर मलेरिया के लक्षण बताये जा रहे हैं। इनके अलावा टाउन DSP के वाहन के ड्राइवर समेत जिले के विभिन्न थानों से करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए हैं।
Source : Dainik Bhaskar