मुज़फ़्फ़रपुर । वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही है.

इसी क्रम में बुधवार को गायघाट थाना और बेनीबाद ओपी पुलिस के साथ जिले के डॉग स्क्वायड टीम की संयुक्त रूप से कार्रवाई पर क्षेत्र में मचने लगा हड़कम्प. आपको बता दें कि गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा गाँव में दर्जनों घरो में शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार. आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम भी गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कई जगहों पर शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी की गई थी.

गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थलवारा गांव में सघन छापेमारी की गई. जिसमें दो-तीन घरो से देसी चुलाई शराब के साथ ही कच्चा समान तकरीबन 70 से 80 लीटर बरामद की गई, जिसको वंही पर विनिष्ट कर दिया गया. कहा कि तकरीबन दर्जनों घरो में छापेमारी की गई साथ ही दो महिला और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. छापेमारी जारी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD