गायघाट। थाना क्षेत्र के मैठी पंचायत के सतघट्टा गांव के बागमती नदी में एक 10 वर्षीय बालक डूब गया। नदी में लापता बालक की पहचान बेरूआ गांव के निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने लापता बालक की तलाश शुरू की। वहीं घटना की सूचना बीडीओ सह अंचल अधिकारी को दी गयी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम बालक अपने चार साथियों के साथ नदी के इस पार से उस पार तक रहा था। इसी बीच नांव डूब गया।
नदी में तेज धार के कारण वह पानी में बह गया। बीडीओ सह प्रभारी सीओ विमल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दे दी गई है। लापता बालक की तलाश की जायेगी। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की शव को देर शाम खोजबीन की हैं ‘लेकिन शव का अबतक कोई पता नहीं चल सका है।