गायघाट। थाना परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार 8041 लीटर स्पिट को जमीनदोज कर विनिष्टिकरण कर दिया है। न्यायालय द्वारा अधिकृत दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी राघवेन्द्र राघवन , थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पासवान व उत्पाद विभाग के एसआई पुलिस पदाधिकारी के समक्ष यह कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जब्त शराब को नष्ट किया गया है।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों में यह स्पिट शराब जब्त की गई थी। कहा कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आमलोगों से भी इस अभियान में पुलिस को सहयोग की अपेक्षा है।
इधर बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध नकेल कसने में जुटी हुई है। कारवाई के गिरफ्तारी के बाद आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है। माफियायों पर एफआईआर दर्ज पुलिस लगातार कारवाई करने में जुटी हुई है।