गायघाट। मंगलवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दो दुकानों को सील किया गया। कोरोना संकट को लेकर राज्य में जारी लॉकडाउन के बावजूद निर्देश की अवहेलना कर ये दुकानें खुली हुई पाई गई। प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार, एसएचओ नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए निकले भ्रमण दल ने दो दुकान को सील किया है।रामनगर स्थित ये कारवाई की गई है।
प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दुकान को लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में प्रशासन ने सील कर दिया है।इधर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से कोहराम मचा हुआ है। हर रोज नए संक्रमित मिल रहे हैं।
कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। फिर भी लापरवाही का आलम यह है कि प्रशासन को मजबूरन सख्ती बरतना पड़ रहा है। लोग बेवजह बिना मास्क के ही भीड़-भाड़ में इक्कठा हो रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।