गायघाट। शराब मामले में पुलिस द्वारा कारवाई लगातार जारी है। फिर भी शराब माफियायों पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। लगातार अलग-अलग हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने होली के अवसर पर शराब माफियायों द्वारा मंगाए गए शराब की बड़ी खेप बरामद कर बड़ी कारवाई की हैं। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की हैं। जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 63 कार्टन विदेशी शराब बरामद की ।उसके बाद चालक को खदेड़ कर धर दबोचा गया।

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रक के अंदर तहखाने बनाकर शराब रखी गई थी। हालांकि कई जगहों पर डिलेवरी हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कारवाई करते हुए शराब बरामद की है।साथ ही ट्रक भी ज़ब्त कर थाने ले आयी है। बरामद शराब दिल्ली से मंगवाई गयी थी। इस मामले में 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी आनंद पर्वत गांव निवासी प्रेम होटला के पुत्र गोविंद होटला के रूप में हुई है।पुलिस उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगें की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में एसआई अनिल राम,एएसआई विनोद कुमार, एएसआई एक्लाख रहमान सहित कई अधिकारी शामिल थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD