गायघाट। बिहार में शराबबंदी तो है लेकिन शराब तस्कर तरह-तरह के हतकण्डे अपनाकर शराब की तस्करी करते बाज़ नही आ रहे है, वंही ताज़ा मामला गायघाट थाना क्षेत्र का है, जंहा गायघाट पुलिस ने एक बस से आधा दर्जन से ज्यादा विदेशी शराब के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार।
दरअसल गायघाट थाना प्रभारी सह प्रक्षिशु डीएसपी अमित कुमार को सूचना मिली कि दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने वाली एक बस में शराब की खैफ जा रही है, वंही सूचना मिलते ही थाना की पुलिस जारंग चौक के समीप एक लाइन होटल के पास से उक्त बस की तलाशी ली गई जिसमें से 9 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, वंही पुलिस को देख तीन लोग भागने लगे, जिससे पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगें की कार्रवाई कर रही है। बस को जब्त कर लिया है।