गायघाट। प्रखंड के शिवदाहा में भीषण अग्निकांड ने तबाही मचाकर रख दिया। आग लगने से एक ही परिवार के पांच घर जलकर राख हो गया ।आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।फिलहाल आग लगने की कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है ।
हालांकि सूचना मिलने पर गायघाट थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास कर आग पर काबू किया। घर में रखे आनाज, गोदरेज, दो बाईक, 60 हज़ार नकद भी पूरी तरह से जल गया।घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। गृहस्वामी का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ितों में उचित लाल दास, बीरेन्द्र दास, रविन्द्र दास, श्रवण कुमार, मनोज दास आदि शामिल हैं।घटना की सूचना सीओ को दे दी गई है। सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मियों को भेजकर क्षति का आकलन किया जा रहा है।
शादी से पहले जलकर राख हुआ दहेज में देने के लिए रखा, पलंग व गोदरेज
गृहस्वामी बिरेन्द्र दास ने बताया कि बहन की शादी 25 अप्रेल को होना था।इसके लिए तैयारी की जा रही थी। घर में दहेज के लिए पलंग एवं गोदरेज रखा था ।वह जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है