मुजफ्फरपुर । डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को गायघाट के बेरूआ गांव में गेहूं की फसल पर की जा रही क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने खेत में गेहूं की पकी फसल काटकर इसका शुभारंभ किया।

राजस्व विभाग ने बेरूआ गांव के कृषकों के गेहूं के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। एसडीओ ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोए गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। वहां प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी शिवानंद भारती समेत पदाधिकारी आदि थेे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD