गायघाट। थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अचानक आग लगने के कारण दुकान समेत चार घर जलकर राख हो गया। इस आगलगी में लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गए।इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ते रहे।ग्रामीणों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण थोड़ी देर बाद जब दुकान से धुआं निकलने लगा तब लोगों ने उन्हें खबर की। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन लगाया,सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचेे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया गया।
साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान काफी मात्रा में दुकान का सामान जल गया। इस घटना को लेकर गायघाट थाना में एक आवेदन भी दिया गया है। जिसमें दुकान सहित चार घर जलकर राख हो गया है।इस घटना में घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।अग्नि पीड़ित में विनोद राय ,राधे शाह ,रामदयाल शाह ,मुकेश राय आदि शामिल हैं ।सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर राजस्व कर्मियों को भेजकर क्षति का आकलन किया जाएगा।