गायघाट। बाढ़ का पानी में डूबने से मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के निर्देश पर उठाए गए लाख दावे के बाद भी लोग इसे नज़र अंदाज़ कर रहे हैं।
प्रखंड के बखरी पंचायत के लादी निवासी भोला राय के पुत्र नितीश कुमार का शव 24 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पानी से निकाला। इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाल लिया हैं। इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।