गायघाट । मझौली से चिरौत जाने वाली एसएच 527(C) सड़क पर रामनगर के समीप सड़क पार करने के दौरान पिकप वैन की ठोकर से एक बालक की मौत मौके पर ही हो गई।
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी।मृतक की पहचान गांव के ही भूषण महतो के पुत्र आर्यन कुमार (7) वर्षीय के रूप में हुई है ।दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार, नरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार समेत गायघाट की पुलिस मौकै पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पिकप वैन को भी जब्त कर लिया है इधर मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर कोहराम मच गया ।
सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हर हाल में मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मिलेगा।