गायघाट । थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर कारवाई करने में सफलता हासिल कर रही है।
इसी क्रम में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बबुरबन्नी चौक के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधियों को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नूनफारा गांव निवासी पंकज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। उधर दूसरी ओर शराब के नशे में हंगामा करते हुए थाना क्षेत्र के असिया गांव से गिरफ्तार किए गए हैं। उसकी पहचान नागेन्द्र महतो के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देशी कट्टा के संग एक बदमाश की गिरफ्तारी की गई है। उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी कई थाने में इनपर मामला दर्ज है। उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।