गायघाट। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव को लेकर सीएम के निर्देश पर लाॅकडाउन की गई है। राज्य के सभी इलाकों में बार्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सोमवार को एसएसपी के निर्देश पर दरभंगा मुजफ्फरपुर NH 57 पर गायघाट में पुलिस ने घंटों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

अनावश्यक रूप से घर से निकलने पर बाईक सवार युवक को चालान काटने के बाद फटकार भी लगायी। पुलिस ने सख़्ती से लाॅकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन को सहयोग करने के लिए हिदायतें भी दी। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएच पर अनावश्यक रूप से चलने वाले गाड़ियों की चालान काटी गई है। गायघाट में पुलिस काफ़ी सख़्ती बरत रही है। बाज़ार में भी लाॅकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन पूरी तरह से शोशल डिस्टेंस मैंटेन करा रही हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD