गायघाट। प्रखंड क्षेत्र में आयी प्रलयकारी बाढ़ के पानी ने लोगों के घर से लेकर सड़क तक की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। अब ज्यों-ज्यों पानी कम होते जा रहा है उसका धार तेज होते जा रहा है और सड़कों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर रहा है। प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाढ़ का पानी प्रतिदिन घट रहा है लेकिन बाढ़ पीड़ितों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। यूं कहें कि और परेशानी बढ़ ही रही है। जिससे बाढ़ पीड़ित परेशान व बेबस दिख रहे हैं।
पिछले पांच दिनो से लोगों का प्रखंड के मुख्य बाजार, थाना, हॉस्पिटल, प्रखंड व अंचल कार्यालय से संपर्क टूटा हुआ है।
कई ग्रामीण व मुख्य सड़कें ध्वस्त हो चुकी है जिससे यातायात मुश्किल हो गया है। बरूआरी -शिवदाहा मुख्य सड़क पर तेजौल, शिवदाहा, शिवदाहा बरैल के समीप पानी का बहाव तेजी से होने के कारण मुख्य सड़क कई जगह टूट गई है ।ग्रामीणों ने बताया कि अगर उक्त क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण हो जाए तो प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल, थाना व अन्य गांवों में लोगों आने जाने में सुगमता होगी। स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द निर्माण करवाना चाहिए, ताकि लोगों की समस्या कम हो सकें।
इधर बाढ़ ने जमालपुर कोदयी, कांटापिरौंछा उत्तरी, कांटापिरौछा दक्षिणी, सुस्ता, जांता, शिवदाहा, बरुआरी, लदौर, बलौरनिधि, कमरथू, लोमा, दहिलापटशर्मा, बेरुआ व बोआरीडीह समेत लगभग सभी पंचायतों को चपेट में ले लिया है।