गायघाट। बिहार में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसी बीच लोक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा गायघाट के शिवदाहा पंचायत के जहांगीर गांव के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने प्रभावित गांवों का जायजा लिया। ग्रामीणो ने अध्यक्ष से बिजली की समस्याओं पर अवगत कराते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कहीं हैं। साथ ही भगवती स्थान मंदिर के प्रांगण में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावित गांवो का मुआयना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे वोटरों की नहीं बल्कि आम आदमी की जिंदगी की फिक्र है। उन्होंने कहा कि बिहार में लोग कोरोना और बाढ़ की स्थिति से परेशान हैं। वहीं नीतीश कुमार चुनाव की तैयारियों में मस्त हैं। लोक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब लोग वर्चुअल में भरोसा रखते हैं, लेकिन मुझे वर्चुअल में विश्वास नहीं। मैं रियल में भरोसा रखता हूं।इस दौरान मौके पर अजय कुमार झा, नित्यानंद झा, अमरनाथ झा, नितिश्वर कुमार सिंह,सतेन्द्र सिंह आदि थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD