गायघाट : जिले में एक साथ सभी बीएसएफसी गोदामों की शुक्रवार को जांच कराई गई। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को संबंधित प्रखंड के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में भंडारित खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन कराया गया। संबंधित बीडीओ व सीओ को गोदाम के भंडार का सत्यापन संयुक्त रूप से करने के उपरांत संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लेकिन गायघाट में डीएम के सख़्त निर्देश पर वरीय प्रभारी नीलम कुमारी ने एफसीआई गोदाम की जांच की। इसका मुख्य उद्देश्य गोदामों में भंडारित खाद्यान्न में हुई क्षति या गबन की जानकारी प्राप्त करना है। संयुक्त जांच प्रतिवेदन में भौतिक सत्यापन में यदि किसी गोदाम में गबन या क्षति का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित गोदाम प्रबंधक के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वरीय प्रभारी नीलम कुमारी ने ने बताया कि बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश पर गोदामों की जांच कराई गई। 31 मार्च तक गोदामों में भंडारित अनाजों व अन्य सामग्रियों का भौतिक सत्यापन कराया गया। जांच रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। गोदाम मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि साल में मार्च के अंतिम तक की रिपोर्ट दे दी गई है। अनियमितता अबतक नहीं मिला है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD