गायघाट। प्रखंड अन्तर्गत बीआरसी भवन में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
इसमें प्रतिनिधियों और पूजा कमेटी के सदस्यों से सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ डां विमल कुमार ने पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और सरस्वती पूजा कमेटी के पदधारकों को प्रशासनिक निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे और सांस्कृतिक आयोजन (आर्केष्ट्रा, नाच-गाना) पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। पूजा कमेटी को विसर्जन जुलूस निकालने के लिए प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी। इसका लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। इसमें कमेटी के सदस्यों का नाम और विसर्जन का रूट चाट भी दर्शाना आवश्यक है। शांति व्यवस्था और सादगी के बीच पूजा और प्रतिमा विसर्जन का कार्य पूरा किया जाएगा। नियम का उल्लंधन करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी से जिले में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है। 17 फरवरी तक प्रतिमा विसर्जन का कार्य पूरा कर लेना है।बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद और एएसआई विनोद कुमार ने लोगों से बंधुता और भाईचारे के बीच त्योहार मनाने की अपील की।
वहीं कहा कि पूजा अवधि में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विधि व्यवस्था का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।उनहोंने आमलोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व पूजा कमेटी के सदस्यों ने शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन को सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर तमाम जनप्रतिनिधि समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।