दीपक कुमार। गायघाट। प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की बैठक कर्पूरी स्मृति भवन के प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष लाल बाबू सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से वे पूरे जिले का दौरा कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाया जाएगा। हर वर्ग एवं जाति तथा उपेक्षित लोगों को संगठन से जोड़ कर संघर्ष को मज़बूत करना उनका लक्ष्य है।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे देश में एक ही नेता है नीतीश कुमार जिन्होंने गाँधी, लोहिया, जेपी, कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को पूरा करने का काम किया है।

पिछड़ा, अतिपिछडा, दलित, अल्पसंख्यक एवं वंचित शोषित वर्ग के लोगों को आरक्षण देकर सत्ता में हिस्सेदार बनाया। गाँव गरीब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के टोलों को सड़क बिजली पानी देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के संगठन को मज़बूत बना कर सामाजिक न्याय एवं समाजवाद की लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करने वाले अन्य नेताओं में जदयू के मुख्य प्रवक्ता मो0 जमाल, शब्बीर अहमद पप्पू, जानकी श्रीवास्तव, पप्पू कुशवाहा, प्रभात किरण, सोनी तिवारी, पिंकी शाही, रामेश्वर सहनी, अरूण सिंह, परशुराम मिश्रा, मो0 काली हुकुमदेव प्रसाद यादव, शंकर सिंह,उपेन्द्र चौधरी, कपिन्द्र पटेल, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, युगेश्वर ठाकुर, राम सज्जन राय, सावित्री देवी राम, रत्नेश पटेल, रमेश विप्लवी, अजय चौधरी, चंद्रिका साहू, मदन प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया, छात्र नेता सोनू मिश्रा, कृष्णनंदन सिंह पूर्व मुखिया आदि प्रमुख थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD