मुजफ्फरपुर । यास के बारे जो कयास था, हुआ भी वही। जिला प्रशासन एवं बिजली विभाग की पूर्व की तैयारी कोई काम नहीं आया। हाइड्रा, कटर मशीन, मानव बल, आवश्यक उपकरण सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जुटाई गई अन्य सामग्री केवल खबर बनकर छपने तक ही सीमित रह गई। गुरुवार की सुबह गई बिजली रानी के दर्शन कब होंगे, फिलहाल करना मुश्किल है। जिले के पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र के गायघाट और कटरा इलाकों में भी गुरुवार की सुबह से गायब बिजली अबतक नहीं आई।

प्रखंड मुख्यालय गायघाट और कटरा में गुरुवार की सुबह से ही बिजली गायब है। गर्मी का मौसम हो, बाढ़ अथवा बारिश, हर मौसम से पूर्व बिजली विभाग तैयारी करता है, ताकि जिला मुख्यालय की बिजली बाधित नहीं हो। परंतु हुआ वही जो सब दिन से होता आया है। संपूर्ण गायघाट व कटरा सब स्टेशनों में 26 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है। सब स्टेशनों को उपलब्ध कराए गए हाइड्रा, कटर मशीन, मानव बल, आवश्यक उपकरण सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जुटाई गई अन्य सामग्री कोई काम नहीं आया। तेज हवा के साथ जो बिजली गई सो समाचार प्रेषण तक गायब ही रही। शहरी क्षेत्र में किसी तरह कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति की गई, वह भी नियमित नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह से गायब हुई बिजली देर रात तक नहीं आई।

इस संबंध में एसडीओ विद्युत प्रभात रंजन सक्सेना ने कहा कि जहां तक बिजली आपूर्ति होने वाली है और आवश्यक आवश्यकता को देखते हुए शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति कर दी गई है। बचे हुए जगहों में मिस्त्री कार्य कर रहा है। उसको भी ठीक कर जल्द बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

कहती हैं ग्रामीण क्षेत्र की सहायक अभियंता

ग्रामीण क्षेत्र की गायघाट सहायक विद्युत अभियंता अविनाश रंजन ने बताया कि तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ की टहनी गिर गई थी। इससे पहले 11 हजार वोल्ट ब्रेकडाउन हुआ। इसके बाद 33 हजार ब्रेकडाउन हो गया। इसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठीक करने के बाद भी तेज हवा के कारण कहीं न कहीं पेड़ की टहनी तार पर आ जाने से ब्रेकडाउन हो जाता है। इससे बिजली आपूर्ति करने में कठिनाई हो रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *