बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बागमती किनारे के निचले हिस्से में पानी का फैलाव जारी है। जमालपुर कोदयी पंचायत के गोसाईं टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह जगह एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है। इससे गोसाईंटोल के करीब साठ परिवार के लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो गया है।
वहीं शिवदाहा पंचायत के बरूआरी- शिवदाहा मुख्य सड़क मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यातायात की समस्या बरक़रार हो गया है । बागमती किनारे के शिवदाहा, जमालपुर कोदयी, केवटसा, बरुआरी, कांटा पिरौंछा उत्तरी, बलौरनिधि व लदौर पंचायतों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल गया है।
शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा गोटोली जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है।लोग चचरी पुल बनाकर आवागमन की शुरुआत की हैं। इससे डेढ़ सौ परिवार का आवागमन बाधित हो गया है।
बता दें कि लगातार बढ़ रही बाढ़ का पानी से नए इलाकों में पानी चढ़ने लगा है। बरूआरी, तेजौल, शिवदाहा, शिवदाहा बरैल में सड़क पर बहाव तेज हो गया है। इससे सैकड़ो परिवार के बीच परेशानी बढ़ने लगी है। आवागमन की समस्या बरक़रार है। लोगो को अब चिंता सताने लगा है।