गायघाट। पंचायत समिति की बैठक बुधवार को बीआरसी भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने की। बैठक में सीओ के नहीं पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्य नाराज हो गए और बैठक स्थगित हो गई। पिछले दिनों हुए बैठकों में 10 फरवरी को बैठक बुलाई गई थी। दोपहर एक बजे तक सीओ द्वारा नहीं पहुचने पर बैठक स्थगित कर दिया गया।
इस संबंध मे प्रमुख ने कहा कि अंचल से संबंधित विभिन्न मामले को लेकर विशेष बैठक बुलाया गया था ।इनके अनुपस्थिति को लेकर बैठक स्थगित किया गया है।अगला बैठक 1 मार्च को निर्धारित की गई है।
मौके पर उपप्रुमख अनिता देवी, पंसस दुखा दास, शांति देवी, सुनिल कुमार सिंह , मुखिया अरूण पंडित समेत सभी पंसस मौजूद थे।