मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के आठवें चरण में गायघाट और बंदरा प्रखंड के वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी। दोनों प्रखंडों की 35 पंचायतों के 4257 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी होगा। गायघाट की 23 पंचायतों के वोटों की गिनती बाजार समिति एवं बंदरा की 12 पंचायतों की आरडीएस कालेज स्थित मतगणना केंद्रों में सुबह आठ बजे से होगी। दोनों प्रखंडों की पंचायतों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रत्येक आधा घंटा पर एक पंचायत के वोटों की गिनती होगी। गायघाट में बाघाखाल और बंदरा में बड़गांव पंचायत से मतगणना शुरू होगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने इन केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इधर, मतगाणना की तैयारी को लेकर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया। मतगणना के दौरान ओसीआर कैमरे के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी मौजूद रहीं।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)