हाजीपुर रेलखंड पर गाेबरसही में रेलवे गुमटी का बूमर मंगलवार काे टूट गया। इस बावत अारपीएफ में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अारपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने कहा, अाॅटाे काे जब्त कर लिया गया है। वहीं, चैन पुलिंग करने के अाराेप में परमानंद लालदेव काे गिरफ्तार किया गया है। इधर, कांटी के सिकंदर कुमार काे भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे समय से फरार था।
#AD
#AD