बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब लव जिहाद के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की वकाल की है, गिरिराज सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह भी इस बात के पक्षधर हैं कि यूपी और हरियाणा की तरह बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो वह निजी तौर पर एनडीए सरकार को लव जिहाद जैसा कानून बनाने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बनाएंगे. गिरिराज सिंह ने लव जिहाद के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू करने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह प्रधानमंत्री के हनुमान बने घूम रहे हैं लेकिन आखिर तेजस्वी और कांग्रेस के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान, आरजेडी के एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में लालू यादव की विरासत संभालने वाले तेजस्वी को लालू के दौर के जंगलराज की विरासत भी स्वीकार करनी होगी. नहीं हो सकता कि वो अपने पोस्टर पर लालू-राबड़ी की तस्वीर नहीं लगाए तो लोग 15 साल की बात नहीं करेंगे.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD