गुवाहाटी में 9 से 13 जनवरी तक चलने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मधेपुरा जिले की बेटी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनिती कुमारी का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के लिए गर्व की बात है कि मधेपुरा से प्रथम खिलाड़ी हैं, जो खेलो इंडिया के लिए चयनित हुई है। सचिव श्री कुमार ने बताया कि जब कबड्डी खेलने सुनिती आई थी पांव चपल भी नहीं था। लेकिन आज उसकी मेहनत रंग लाई है।

वहीं यह कबड्डी संघ के लिए उपलब्धि का भी दिन है। चयनित होने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, जिला खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा, बिहार प्रदेश प्रमुख संघ अध्यक्ष सह मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जय कांत यादव, मधेपुरा जिला एथलेटिक संघ अध्यक्ष देवराज , जिला खेल प्रशिक्षक सह सचिव एथलेटिक्स संघ सचिव संत कुमार,निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष सह मधेपुरा जिला हेड बाल संध अध्यक्ष किशोर कुमार, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, जिला खो खो संध अध्यक्ष भाणु प्रताप मंडल, खेल शिक्षक सबिता कुमारी,मीरा कुमारी, काजल कुमारी, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार,रीतेश ऱजन, अभिनाश कुमार,मनोज कुमार, सुमित कुमार,नीरज कुमार, राहुल कुमार ने सुनिती को बधाई व शुभकामनाऐ दी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD