सदर थाना के गोबरसही एनएच-28 पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने बैंड बाजा बजाने वाले चार लोगों को कुचल दिया। सभी को गंभीर हालत में जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह घंटे तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद एक युवक की मौत हो गई। इधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। ब्रह्मपुरा थाना के एएसआइ नरेंद्र कुमार ने अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज किया। मृतक की पहचान कांटी कोठिया के शिवजी राम के पुत्र राहुल कुमार (19) के रूप में हुई है। घायलों में कांटी कोठिया निवासी रमेश कुमार (18), अरविंद कुमार (20) व वैशाली जिला के बेलसर ओपी के सिहमा कंठ निवासी मो. मुस्तफा (35) हैं।

पीछे से मारी टक्कर

मृतक के पिता ने बताया कि राहुल समेत सभी चारों लोग रामदयालु में एक शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने गए थे। वहां से दामोदरपुर लौट रहे थे। गोबरसही में बाजा वाले ठेला को धक्का मारकर आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने चारों को कुचल दिया।

लोगों की भीड़ से लगा जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इससे कुछ देर के लिए जाम की समस्या बन गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लोगों को समझाकर शांत कराया गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक जख्मी को हुआ ब्रेन हेमरेज

बताया गया कि तीनों जख्मी अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें मो. मुस्तफा की स्थिति गंभीर बनी है। उसे ब्रेन हेमरेज हुआ है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक राहुल के पिता ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। राहुल मझला था। वे लोग बैंड बाजा बजाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। अस्पताल में भी स्वजन रोते-विलखते रहे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD