गोला रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मां के गर्भ गृह का पुर्ननिर्माण और सुंदरीकरण हो रहा है। वहीं मंदिर में रंग-रोगण का कार्य पूर्ण हो गया है। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा पूर्व से स्थापित हैं। इसके अलावा यहां मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणोश, कार्तिक की मिट्टी की प्रतिमा बनाई जा रही हैं। नवरात्रि में कोलकाता के कारीगर मंदिर की साजोसज्जा करेंगे। मंदिर के बाहर पंडाल और परिसर को ङिालमिल लाइटिंग से सजाया जाएगा।
वहीं सप्तमी से नवमी तक फूलों से पूरे मंदिर की सजावट की जाएगी। यह भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। मंदिर परिसर में पूजा समिति के सदस्य भक्तों से मास्क पहनने के लिए अनुरोध करेंगे। भीड़ नहीं लगे इसके लिए पंडाल में पोस्टर भी लगाए जाएंगे। कामख्या मंदिर के पंडित यहां माता की विशेष पूजा के लिए आएंगे। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी दुर्गा पांडेय और दिलीप पाठक मां के स्थाई प्रतिमा की पूजा करेंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि पूजा की तैयारियां जोरों पर है। इसबार मां दुर्गा सिंह पर सवार होकर राक्षसों का वद्ध करती दिखेंगी। यह आकर्षण का केंद्र होगा।
पूजा समिति के पदाधिकारी : श्रीदुर्गा स्थान पूजा समिति, अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार विनोद कुमार, संयोजक देवेंद्र चाचान, सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, प्रबंधक राधाकांत उर्फ बब्लू।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏