गायघाट: मुफ्त नेत्र जांच शिविर, मुफ्त सेहत जांच शिविर, मुफ्त हार्ट जांच कैंप अक्सर लगते रहते हैं। कोरोना महामारी के दौर में ये सभी कैंप लगभग बंद हैं। लेकिन इस दौर में जहां लोग कोरोना टेस्ट करवाने से कतरा रहे हैं, वहीं इसकी जांच के लिए भी हर जगह कैंप लगाने लगे हैं। जिस कोरोना टेस्ट को करवाने के लिए निजी अस्पताल 2500 से लेकर 3000 रुपये वसूल रहे हैं, वहीं टेस्ट अब कैंप लगाकर पंचायतों में फ्री करवाए जा रहे हैं।

सोमवार को शिवदाहा रामजानकी मंदिर परिसर में कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया। इसमें 75 लोगों ने सैंपल दिए, जिसकी रिपोर्ट अगले एक-दो दिन में आएगी। आम लोगों से अपील की गई कि शिविर में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है। इसे अवश्य कराएं।

आपको बता दें कि आरबीएसके टीम द्वारा जांच शिविरों में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। चिकित्सकों में डाॅ रामनरेश, डाॅ फारूक, एएनएम तन्नु भारती, एसटीएलएस दाया व शास्त्री मौके पर मौजूद थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD