घने काेहरे के कारण शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे माेतीझील ओवरब्रिज पर कार व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हाे गई। इसमें पिकअप का चालक दीपक कुमार जख्मी हाे गया। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि बंगाल नंबर की कार के दाेनाें एअर बैग खुल गए। कार में सवार दाे युवक कूद कर भाग खड़े हुए। पिकअप के मालिक नितिन जैन ने बताया कि उनका चालक दीपक इस्लामपुर मंडी से चूड़ी लादकर पूर्णिया जाने वाला था।

इस बीच खाना खाने के लिए चालक अपने घर रामदयालुनगर जाने के लिए माेतीझील ओवरब्रिज पार कर रहा था। ओवरब्रिज के गोलंबर के पास विपरीत दिशा से एक कार तेज गति से आ रही थी। काेहरे के कारण पिकअप चालक जबतक कुछ समझ पाता, तबतक गाड़ी में टक्कर हाे गई। उधर, अहियापुर में मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो व बाइक में टक्कर के कारण दो लोग घायल हो गए। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

शीतलहर जारी, विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम रहा। शुक्रवार को 20 मीटर विजिबिलिटी होने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री व न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD