नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों पर भी लॉकडाउन का असर है. मुसलमानों का पवित्र रमजान का मुबारक महीना 23 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के साये में रमजान का मुबारक महीना फंसता नजर आ रहा है.

मुसलमानों के लिए रमजान में तरावीह की विशेष नमाज को सामूहिक रूप से अदा करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में कई देशों के मुस्लिम संगठनों ने रमजान को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. इसके तहत नमाजियों को घर पर रहकर ही इबादत करने और रोजा इफ्तार में ऐसे मजदूरों को खाना खिलाने की अपील की गई है, जिन पर लॉकडाउन की मार पड़ी है.

भारत में भी कई संगठनों ने मुसलमानों से अपील की है कि वो रमजान के महीने में भी लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो भी निर्देश जारी किए हैं, उनका भी पालन किया जाना चाहिए. नमाज घर पर ही अदा करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. धर्मगुरुओं ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि नमाजी इस पाक महीने में इफ्तार पार्टी आयोजित करने के बजाय जरूरतमंदों को खाना खिलाएंगे.

लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा, ‘रमजान में लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी से बचाने के लिए अल्लाह से खास दुआ करें. रमजान में लोग तरावीह की नमाज पढ़ें, लेकिन मस्जिद में एक वक्त में पांच से ज्यादा लोग जमा न हों. मोहल्ले के बाकी लोग मस्जिदों की बजाय घरों में ही रहकर तरावीह और दूसरी नमाजें अदा करें.’

मौलाना की अपील, कोई इंसान भूखा न रहे

मौलाना फिरंगी महली ने कहा, ‘रमजान के महीने में जो लोग मस्जिद में इफ्तारी भेजते थे, वे इस साल भी करें. लेकिन, मस्जिद की बजाय जरूरतमंदों के घर पहुंचाएं. रमजान में इफ्तार पार्टियां करने वाले इसकी रकम से गरीबों को राशन बांटें. रोजेदार ये तय करें कि कोई भी इंसान भूखा ना रहे. जिन लोगों पर जकात फर्ज है, वे गरीबों में जकात जरूर बांटें.’

वहीं, जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव महमूद मदनी ने भी ऐसी ही एडवाइजरी जारी की है. वह कहते हैं, ‘इस महामारी में एक साथ नमाज अदा न करें. घर पर ही नमाज पढ़ें. बिना किसी कारण घर से मत निकलें. रमजान के पाक महीने में सहरी और इफ्तार के लिए खाना मजदूरों और जरूरतमंदों में जरूर बांटें.’

सऊदी अरब में भी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

राज्यों के वक्फ बोर्डों की रेगुलेटरी बॉडी (नियामक संस्था) केंद्रीय वक्फ परिषद के अध्यक्ष नकवी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए सऊदी अरब सहित ज्यादातर मुस्लिम देशों ने भी रमजान के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.

वहीं, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मुस्लिम समाज से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है. उन्होंने घरों पर ही इबादत करने का अनुरोध किया.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD