सरैया के जैतपुर ओपी थाना क्षेत्र के इलाके में 22 वर्षीय युवक चंदन कुमार दास की मिली ला’श के बाद उसके परिजनों ने पत्नी व उसके परिजनों पर ह’त्या का आ’रोप लगाया है। इस बाबत थाने में आवेदन देकर पत्नी पिंकी कुमारी, रंभा देवी, उमेश राम, गणेश राम, महेश राम, सोनू राम, राहुल राम सहित धनपुरा जैतपुर ओपी के मामा व मामा का लड़का पर चंदन की ह’त्या कर ला’श फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। अा’राेपित उमेश राम व चाचा गणेश राम को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी व उसकी मां काे हि’रासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, रविवार को ‘ला’श के पो’स्टमा’र्टम से गांव आने पर परिजनों ने अ’भियुक्तों की गि’रफ्तारी की मांग को लेकर केशव चौक को दो घंटे तक जाम किया। थानाध्यक्ष राजू कुमार, मुख्य पार्षद पति रंजू सिंह व पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार के समझाने पर जाम हटा। वहीं एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने प्रा’थमिकी दर्ज कर दो अभियुक्तों की गि’रफ्तारी की बात कही है। हि’रासत में लिए गए महिलाअाें से पूछताछ किए जाने की बात कही है।

21 नवंबर काे लड़की के अपहरण का मामला हुअा था दर्ज, एक माह बाद शादी की जानकारी

चंदन के भाई तुलसी दास ने दिए आवेदन में कहा है कि साहेबगंज के नावानगर निजामत वार्ड 7 के उमेश राम की पुत्री पिंकी से उसके भाई चंदन दास का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 18 नवम्बर 19 को चंदन, पिंकी को साथ लेकर शादी करने बाहर चला गया। इसी बीच पिंकी के पिता उमेश दास ने चंदन के विरुद्ध पिंकी के अपहरण का मुकदमा साहेबगंज थाना में 21 नवंबर को दर्ज करा दी। करीब एक माह बाद लोगों से मालूम हुआ कि चन्दन ने पिंकी से मुजफ्फरपुर कोर्ट में 19 नवंबर को शादी कर ली। वहीं 1 जनवरी 20 को हमारे भाई कृष्णा दास के मोबाइल पर मैसेज आया कि वह और पिंकी पकड़ा कर पिंकी के मामा के घर धनपुरा जैतपुर ओपी जा रहे हैं। 3 जनवरी को नगर पंचायत वार्ड 5 प्रतापपट्टी घर पर सोनू राम और गणेश राम ने आकर धमकी दी। 4 जनवरी को पता चला कि चन्दन की हत्या कर लाश धनपुरा चौर में फेंका हुआ है। हमलोग जैतपुर ओपी के धनपुरा चौर में गए और लाश की पहचान की और लाश को पोस्टमार्टम में भेजवाया।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.