मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 42 के पार्षद अर्चना पंडित पर उनकी ही वार्ड के एक महिला मालती देवी ने ₹15000 आवास योजना में घूस मांगने का आ’रोप लगाते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त को आवेदन देने पहुंची महिला ने कहा कि आवास योजना में पार्षदों के द्वारा पहले भी ₹5000 मांगा गया था जो हम दे चुके हैं. अब हम से ₹15000 मांगा जा रहा है जिस से दुखी होकर आज हमें आवेदन लेकर बड़े साहब को नगर निगम में देने आए वही महिला इस दौरान अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने जब महिला को बुलाकर उनकी समस्या पूछी तो इस दौरान महिला बोलते हुए भी लगने लगे सर हम बहुत गरीब है किसी भी तरह अपना रोजी-रोटी चलाते हैं और नगर निगम के बड़ा बाबू के माध्यम से यह आवास योजना पास हुआ था.
तब हमको निगम से चेक मिली थी उसके बाद हमने घर बनाना शुरू कीजिए तो बनाने के ही दौरान हमारे पार्षद अर्चना पंडित हमारे यहां आई और बनाना शुरु कर दी और कहीं की हमें बताएं तक भी नहीं तो हमने बोला सब बात छोड़िए मिठाई मिठाई खाना है तो खाइए फिर उसके बाद उन्होंने कहीं की मैं इस आवास योजना का पैसा दिला ही हूं तुम मुझे ₹5000 दो इसी बात को लेकर मैं डर गई और उन्हें ₹5000 दे दी अपना आवास योजना का दूसरा किस्त मुझे मिला है फिर तीसरा किस्त को लेकर मैं विधवा महिला दौड़ते दौड़ते थक गए तो पार्षद के पास पहुंचे उन्होंने ₹15000 हम से घूस के तौर पर मांगे और कहीं जब तक मैं नहीं चाहूंगा तब तक तुम्हें पैसा नहीं मिलेगी मैं गरीब हूं अब पहले पैसा कहां से लाऊं इसी से दुखी होकर आज हम यह आवेदन लेकर यहां आए हैं।
मामले में अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। वही पार्षद अर्चना पंडित ने बताया कि यह सारे आरोप बेबुनियाद है हमारे विपक्षियों द्वारा हमें बदनाम करने की साजिश है ऐसी कोई बात नहीं है हमने उनसे कोई पैसा नहीं मांगा दूसरे मामले को लेकर हमें हमारे विपक्षी हमें बदनाम इस महिला के माध्यम से करना चाहते हैं।