चार दिनों तक जिले में कोरोना के आरटीपीसीआर जांच पर रोक लग गई है। इस अवधि में किसी भी केंद्र पर आरटीपीसीआर जांच के सैंपल नहीं लिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिले में करीब नौ हजार आरटीपीसीआर जांच पेंडिंग है, जिसका जांच होनी है।
एसकेएमसीएच में जिले के पांच हजार से अधिक सैंपल पेंडिंग हैं, वहीं अन्य जिले के विभिन्न केंद्र और निजी लैब में चार हजार सैंपल पेंडिंग हैं। ऐसे में जब तक एसकेएमसीएच के पेंडिंग सैंपल की जांच नहीं हो जाती है। तब तक नए सैंपल नहीं लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी जो सैंपल लिये गये है, उनका जांच रिपोर्ट आनी जरूरी है।
ताकि यह जानकारी हो सके इन संदिग्ध सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव है या पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि निजी लैब में जहां जांच हो रही है, वहां भी अब आरटीपीसीआर जांच करने से रोका गया है।
Input: Live Hindustan