भारतीय बाजारों में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही. एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोने का वायदा 0.3 प्रतिशत से गिरकर 51865 प्रति 10 ग्राम पर था. चार दिनों में सोने की कीमतें लगभग 1,700 प्रति 10 ग्राम तक गिर गई हैं. एमसीएक्स पर सितंबर चांदी वायदा लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 66,426 प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले सत्र में सोना 0.3 प्रतिशत गिरा था जबकि सितंबर में चांदी वायदा में 1 प्रतिशत की गिरावट आई थी. वैश्विक बाजारों में स्थिर अमेरिकी डॉलर के बीच आज सोने की कीमतें कम हो गई. स्पॉट 0.3 प्रतिशत घटकर 1,933.37 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,910.10 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया है.
भारत में क्या हैं दाम
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार भारत में सोने की कीमतें सोमवार को 55,610 (24 कैरेट) रुपये से प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 67,110 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 51,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 50,490 रुपये हो गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 50,960 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 55,060 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) आज देश का पहला बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स लॉन्च करने जा रहा है. अन्य शहरों की बात करें तो लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51020 और 55620 प्रति 10 ग्राम रही थी, जबकि ये दर पटना में 50970 और 51970 प्रति 10 ग्राम थी
2020-21 अप्रैल-जुलाई की अवधि में देश का गोल्ड इम्पोर्ट 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 बिलियन डॉलर (लगभग 18,590 करोड़ रुपये) रह गया, जो मांग में भारी गिरावट के कारण हुआ. 2019-20 की इसी अवधि में गोल्ड का आयात 13.16 बिलियन डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रुपये) रहा. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात लगभग 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 बिलियन डॉलर हो गया.