हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस कंपनी से अ’परा’धियों ने 55 किलो का सोना लू’ट लिया था, जिसमें से पुलिस ने 7 किलोग्राम सोना पटना के बख्तियारपुर इलाके के चंपापुर गांव से ब’रामद किया है। लू’ट की घ’टना के बाद पुलिस लगातार सोने की बरा’मदगी को लेकर छा’पेमारी कर रही थी।
#AD
#AD
मंगलवार की अहले सुबह वैशाली के राघोपुर थाने की पुलिस और बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने बख्तियारपुर थाने चम्पापुर गांव के एक घर में छापेमारी कर करीब सात किलो सोना बरामद कर लिया है। सोना घर के अंदर अनाज की बोरियों में छिपाकर रखा गया था।
सोना की बरामदगी जिस घर से हुई है वो एक रिटायर्ड फौजी का घर है जिसका नाम राजा राम राय है। कार्रवाई से पहले गृह स्वामी रिटायर्ड फौजी राम रहीम राय फरार हो गया। राम रहीम वैशाली में गिरफ्तार आरोपित का रिश्तेदार बताया जाता है।
जिस समय पुलिस छापेमारी करने गई उस समय घर में सिर्फ महिलाएं ही थीं। काफी संख्या में रिटायर्ट फौजी के घर में पहुंची पुलिस को देखकर पूरा गांव उमड़ पड़ा। पुलिस सीधा घर में पहुंची और तलाशी ली जिसमें चावल की बोरी में छिपाकर रखा गया सात किलो सोना मिला है।
बताया जा रहा है कि ये सोना हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस के ऑफिस में हुई 55 किलो लूट वाला ही सोना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिलाओं से पूछताछ कर बरामद सोना लेकर चली गई है।
बता दें कि हाजीपुर में पिछले 23 नवंबर को अपराधियों ने मुथूट कंपनी के हाजीपुर ब्रांच में घुसकर 55 किलो 777 ग्राम सोना लूट लिया था। कंपनी के ब्रांच ऑफिस में अपराधी बेहद शातिराना तरीके से घुसे थे और बोरी में भरकर सोना लेकर फरार हो गए थे।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें साफ देखा जा सकता था कि एक-एककर लुटेरे ब्रांच में घुसे और फिर बोरे में सोना भरकर एक-एक कर निकल गए। घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। मंगलवार को पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी सोना भी बरामद कर लिया जाएगा।
Input : Dainik Jagran