शहर में दीपावली पर हुए वायु प्रदूषण ने फिर खतरे की घंटी बजा दी। दो दिनों में ही हवा में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक नुकसानदायक महीन धूलकण पीएम-2.5 की मात्रा सौ अंक से ज्यादा बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केआंकड़ों केअनुसार गुरुवार को रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पीएम-2.5 की मात्रा 387 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज की गई। शुक्रवार को इसी समयावधि में पीएम-2.5 की मात्रा 333 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। यह इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है। मोटे धूलकण पीएम-10 की मात्रा भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक 709 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही।
शहर की हवा में धूलकण के अलावा सल्फरडाइ ऑक्साइड की मात्रा में भी खासी वृद्धि हुई है। रोक के बावजूद जमकर पटाखे फोड़ गए। सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन की तमाम कवायद बेकार रही।
दीपावली के दिन वायु प्रदूषण
स्थान समय पीएम 2.5
कलेक्ट्रेट सुबह 8:00 328
मिठनपुरा सुबह 8:00 175
कलेक्ट्रेट दोपहर 12 बजे 328
मिठनपुरा दोपहर 12 बजे 179
कलेक्ट्रेट शाम चार बजे 333
मिठनपुरा शाम चार बजे 179
छह गुना ज्यादा
पीएम-2.5 सांस से फेफड़े में जाते हैं और छनकर बाहर नहीं निकल पाते पीएम-10 का मानक 100 व पीएम-2.5 का 60 माइक्रोग्राम/ घनमीटर होता है।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)