दीपक कुमार: गायघाट। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों के परिपालन में निर्वाचन अधिकारी एवं थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार के साथ वाहनों की चैकिंग का अभियान प्रारंभ किया है। उनके द्वारा चार और दो पहिया वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वाहनों की चैकिंग से चालकों में हड़कंप मच गया है। वे अधिकारियों के चैकिंग अभियान की जानकारी लगते ही अन्य रास्तों से निकल गए।

#AD

#AD

दरअसल दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बरूआरी चौहान चौक के समीप चैकिंग की कमान चुनाव के अधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ संभाली तो थाने के बेनीबाद में ठीक सामने ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में एसआई शशिभूषण मिश्रा आदि ने संभालते हुए कई वाहन चालकों के पास कागजात की जांच की।

इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए उक्त अभियान चलाए जा रहे है। वाहनों में पैसा, नशीले पदार्थ, व अन्य सामग्री का परिवहन किया जा सकता है अन्य शहरों में कई सामग्री पकड़ी गई है। इसलिए यहां भी चैकिंग की जा रही है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD