चुनाव के दिन निकट आते ही पार्टियों ने टिकटे कन्फर्म करनी शुरू कर दी। जहां पिछले बार की तरह बीजेपी के अशोक कुमार सिंह पुन: पारू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है। वहीं जन अधिकार पार्टी ( जाप) उम्मीदवार के रूप में रानू नीलम शंकर को चुना गया है। रानू नीलम शंकर विधानसभा क्षेत्र – 97 पारू से चुनाव लड़ेगे।

विश्ववसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पारू विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव के साथ – साथ नामांकन देखना भी दिलचस्प होगा। वहीं जाप पार्टी के उम्मीदवार रानू नीलम शंकर कल अपना नामांकन भर सकते है। उन्होनें इस बात की घोषणा लोजपा से सिंबल मिलने के बाद किया है।

आपको बता दें, कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 13539 वोटों से जीत हासिल की।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD