दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को रविवार को अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। 30 बेकरी विशेषज्ञों ने डॉ कलाम की फोटो वाला 2020 किग्रा का केक बनाया। केक को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
Chennai: World's biggest cake showcases image of Dr APJ Abdul Kalam measures 31×25 feet and weighs 2020kg pic.twitter.com/oRAKrXMF3o
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) February 24, 2020
मालूम हो, डॉ. कलाम ने साल 2020 में भारत को सुपरपावर बनाने का सपना देखा था। आयोजन चेन्नई के बाहरी इलाके कट्टुपक्कम में डॉ. कलाम के भतीजे एपीजे शेख सलीम और अन्य प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में किया गया था। यह पहली बार है जब एशिया में इतना बड़ा कलाम साहब के चित्र वाला केक बनाया गया। 25X31 फीट आकार के इस केक को 30 बेकर ने केक वर्ल्ड डायरेक्टर लॉरेंस के निर्देशन में तैयार किया था। इसमें 500 किग्रा मैदा, 650 किग्रा शकर और 16,000 अंडों का इस्तेमाल किया गया।