जीरोमाइल से एसकेएमसीएच तक 2.7 किमी लम्बी सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव फिर मुख्यालय भेजा जाएगा। पिछली बार भेजे गए प्रस्ताव पर आपत्ति के बाद दोबारा संशोधित प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है।
पथ निर्माण विभाग के नए प्रस्ताव में 10 मीटर चौड़ी इस सड़क को दो भाग में बांटा जाएगा। सड़क के बीच डिवाइडर बनाया जाएगा। उसके दोनों तरफ सात-सात मीटर चौड़ी सड़क रहेगी। इसके बाद सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण होगा। विभाग को अनुमान है कि इस निर्माण पर प्रति किलोमर आठ करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। फिलहाल 24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अब इस सड़क का चौड़ीकरण इसलिए भी जरूरी हो गया है कि उक्त क्षेत्र नगर निगम के अधीन आने वाला है। निगम क्षेत्र में होने के कारण जीरोमाइल से एसकेएमसीएच तक यातायात सुविधा बढ़ायी जानी है। इससे फोरलेन से आने वाले वाहन आराम से जीरोमाइल तक पहुंच पायेंगे।
औचित्य पर विभाग देगा प्रेजेंटेशन : कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि उम्मीद है नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा। स्वीकृति मिलते ही इसका डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि इससे पहले सड़क के चौड़ीकरण के उद्देश्य व औचित्य पर एक प्रेजेंटेशन भी विभाग के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
नये वित्तीय वर्ष में स्वीकृति की संभावना
उल्लेखनीय है कि पथ निर्माण विभाग ने पूर्व में भी इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा था जिसपर विभाग ने कुछ आपत्ति जतायी थी। विभाग ने अब नए सिरे से प्रस्ताव फिर भेजने का निर्देश दिया है। इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पिछले वित्तीय वर्ष के लिए तैयार किया गया था जो अब नए वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होने की संभावना है।
Source : Hindustan