छठ पूर्व महानगरों व दूसरे राज्यों से आने वाली प्रमुख ट्रेनों की सीटों पर दलालों का कब्जा हो चुका है। परदेसों में दिवाली मनाकर छठ में घर लौटने की तैयारी कर रहे प्रवासियों की परेशानी ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट ने बढ़ा दी है। नई दिल्ली से आने वाली सप्तक्रांति, वैशाली एक्सप्रेस के अलावा मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है। अन्य ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग देखकर प्रवासियों के अरमानों पर पानी फेर रहा है।
छठ के बाद परदेस लौटने के लिए भी कंफर्म टिकट की मारामारी की स्थिति है। सप्तक्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनों में छठ के एक माह बाद भी वेटिंग टिकट बुक हो रहे हैं। मालीघाट निवासी कमलेश प्रसाद ने बताया कि पुत्र परिवार समेत दिल्ली में रह रहा है। छठ में घर लौटना चाह रहा है, लेकिन ट्रेनों में टिकट कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। कोरोना को लेकर वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक लगी है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान है। लगातार नेट पर सर्च कर रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट किसी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है।
8 नवंबर प्रतीक्षा सूची 342 प्रतीक्षा सूची 244
15 दिसंबर के बाद सप्तक्रांति व पवन आदि ट्रेनों में टिकट उपलब्ध
छठ के बाद एक माह के बाद तक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्तक्रांति, नई दिल्ली जाने वाली वैशाली व मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस में तमाम टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। पूरे नंबर तक इन ट्रेनों के स्लीपर कोच में नो रूम व तीन सौ से अधिक प्रतीक्षा सूची चल रही है। 15 दिसंबर के बाद सप्तक्रांति व पवन आदि ट्रेनों में टिकट उपलब्ध है।
फर्जी नाम पर एडवांस टिकट बुक कर रहे हैं दलाल
टिकट दलाल प्रमुख ट्रेनों के नवंबर व दिसंबर के एडवांस कंफर्म टिकट पर कब्जा जमा चुके हैं। कंफर्म टिकट के लिए यात्री दलालों के ठिकानों का चक्कर लगा रहे हैं। दलाल स्लीपर टिकट पर तीन से लेकर पांच सौ रुपये व एसी टिकट पर पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक अधिक वसूल रहे हैं।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏