छठ पूजा से पहले जिले के सभी घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर लें। घाटों पर बनी सीढ़ियों को देख लिया जाए। जिन नदी अथवा तालाबों के किनारे पूजा से पहले सुरक्षात्मक इंतजाम कर लिए जाएं। पानी के बीच खतरे के निशान लगाए जाएं। आपदा की स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी रखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सोमवार को जिले के मड़वन, सरैया, पारू और साहेबगंज प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को दिए। डीएम ने साफ किया है कि जिस किसी भी घाट पर गड़बड़ी पाई जाएगी, संबंधित क्षेत्र के सीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरैया : रेवा घाट का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बात की। मौके पर मौजूद बीडीओ डॉ बीएन सिंह, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, पीओ अंजनी कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार से भी पूछताछ की। स्थानीय मुखिया लखिन्द्र साह ने एनडीआरएफ व स्थानीय नाविक की मौजूदगी जरूरी बताया। जिला पार्षद पति सुनील कुमार ठाकुर ने रेवा छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था की मांग की। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। डीएम ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर रेवा घाट स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि पर्यटक विभाग से इसका जीर्णोद्धार कराएंगे। पारू : प्रखंड के फतेहाबाद छठ घाट का डीएम एवं एसएसपी ने औचक निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को घाटों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। मुखिया पति राजेश कुमार सहनी ने घाटों की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद दोनों अधिकारी देवरिया थाने पहुंचे । इनके साथ एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, एसडीएम अनिल कुमार दास, पारू थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, देवरिया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय आदि थे।
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा है कि जिले के सभी छठ घाटों पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। हर हाल में सुरक्षात्मक लिहाज से बैरीकेडिंग होगी। इसके अतिरिक्त जरूरत के हिसाब से तमाम तैयारियों को दुरुस्त कर लेना है। सोमवार को उक्त निर्देश डीएम ने समाहरणालय में सभी प्रखंडों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। बैठक के अन्य विषयों पर छठ पूजा में सुरक्षा इंतजाम का मुद्दा अहम रहा।डीएम ने कहा- उच्च न्यायालय व लोकायुक्त के लंबित मामलों के प्रति अधिकारी गंभीर हो। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आनेवाले मामलों का निष्पादन समय पर करें। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व शौचालय निर्माण की प्रगति समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को कहा कि इन दोनों योजनाओं के महत्व को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से सुविधा मुहैया कराएं। शौचालय निर्माण के बाद दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर करें। साथ ही इसकी जियो टै¨गग भी अनिवार्य रूप से करें। मौके पर एडीएम आपदा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ व अन्य मौजूद रहे।
डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश , कहा- उच्च न्यायालय के लंबित मामलों के निष्पादन के प्रति रहें गंभीर
मुजफ्फरपुर : पड़ाव पोखर जाने वाली सड़क पर नाला का पानी बह रहा है। वहीं पोखर के चारों ओर कचरे का अंबार लगा हुआ है। सड़क की नारकीय हालत देख छठ पूजा में पड़ाव पोखर जाने वाले श्रद्धालु परेशान हैं। लोगों ने कहा कि नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मोहल्लावासी राकेश पटेल ने नगर निगम प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Input : Dainik Jagran