छपरा : बिहार में छठ पूजा के अवसर पर सीढ़ी घाट छपरा में कला पंक्ति आर्ट स्कूल के द्वारा सैंड आर्ट बनाया गया. जिसमें गंगा बचाने का संदेश दिया गया. गंगा में पॉलीथिन ना फेंकने तथा नदी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. कलाकारों ने बताया कि गंगा के साथ-साथ सभी जलीय जीवों एवं पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पर रहा है. अगर अब हमलोग सजग नहीं हुए तो गंगा सिर्फ नाम के लिए स्वच्छ रहेगी. अब तो जागे हम सभी क्योंकि छठ जैसा महापर्व गंगा में ही मनाते हैं.
#AD
#AD
इस आर्ट को बनाने में दो दिन का समय लगा, कलाकार अशोक कुमार, पवन कुमार, प्रखर कुमार, संदीप कुमार, प्रकाश कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार इसमें आर्थिक सहयोग एमआई स्टोर, एटू जेड सुपर मार्केट, रेडियो मयूर और छठ पूजा समिति सीढ़ी घाट ने किया.