पूजा स्पेशल के नाम पर चल रही छपरा-टाटा और मुजफ्फरपुर अहमदाबाद ट्रेन अब 31 दिसंबर तक चलेगी। पहले 30 नवंबर तक इनके परिचालन का घोषणा ईसीआर द्वारा की गई थी। छपरा टाटानगर एक्सप्रेस दिन के 12:30 बजे छपरा स्टेशन से बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को खुलेगी और सुबह के 6:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन टाटा से रात में 9:20 पर खुलेगी और शाम के 4:20 पर छपरा पहुंचेगी। टाटा से ट्रेन सोमवार, मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी। वहीं मुजफ्फरपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से बृहस्पतिवार को रात में 9:30 बजे खुलेगी और शनिवार की सुबह 7:40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 6:00 बजे अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी और सोमवार के सुबह 3:58 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD