बिहार में पूर्ण शरा’बबं’दी है और सीएम नीतीश कुमार लगातार इसको लेकर अपनी प्र’तिबद्धता जाहिर करते रहे हैं.

शराबबंदी को लेकर बिहार में कड़े कानून भी हैं. लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. आए दिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है और शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है लेकिन शराब तस्कर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं.

बिहार के छपरा में पुलिस ने शराब माफियाओं की ऐसी ही तरकीब का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने पानी के टैंकर से 330 कार्टन के अलावा 400 बोतल शराब बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है.

पानी के टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद

छपरा के मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानी के टैंकर से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. पानी के टैंकर में शराब को इस तरह रखा गया था कि पानी के आधे टैंकर में पानी और आधे से अधिक भाग में शराब रखी हुई थी. पुलिस ने जिस लाइनर को गिरफ्तार किया है. वो रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह बताया जा रहा है. गिरफ्तार टैंकर चालक यूपी के अलीगढ़ के इंद्रा कॉलोनी निवासी सोनू कुमार है. चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच की गई.

जांच के दौरान चालक ने गाड़ी के अंदर पानी होने की बात कही. इस बाबत, पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया. चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब भरी गई थी. ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस ने टैंकर को लाइनर करने वाले को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया कि शराब की डिलिवरी रसूलपुर के अलावा छपरा के कई जगहों और सीवान जिले में करनी थी. पुलिस ने शराब की डिलिवरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है, जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी.

Input : LIve Cities

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD