जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिं’सा पी’ड़ित वाम समर्थक छात्रों से मिलने के लिए दीपिका पादुकोण का पहुंचना सोशल मीडिया पर तूफान का सबब बन गया है।

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214901666119475200

खासकर ट्विटर पर उनकी फिल्म ‘छपाक’ कंट्रोवर्सी में आ गई है। #boycottchhapaak ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है और लोग दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं कि जब लक्ष्मी अग्रवाल पर नदीम खान नामक शख्स ने तेजाब फेंका था तो उनकी बायॉपिक ‘छपाक’ में उस कैरेक्टर का नाम क्यों बदल दिया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नदीम के कैरेक्टर का नाम फिल्म में राजेश है। दरअसल, ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ही कहानी है। नदीम के कैरेक्टर का नाम राजेश रखने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, लाइव हिन्दुस्तान इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। ‘छपाक’ की पीआर टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि फिल्म में नदीम के कैरेक्टर का नाम बाबू है।

https://twitter.com/doctorbyorigin/status/1214900622035570688

इन दिनों दीपिका दो दिन बाद रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मंगलवार देर शाम वह जेएनयू में आंदोलनकारी छात्रों के बीच पहुंची थीं। वहां वह जेएनयू में हिंसा के खिलाफ आंदलोन पर बैठे छात्रों से मिलीं और 10 मिनट तक रुकने के बाद निकल गईं। इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। दीपिका जब जेएनयू में थीं तो सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी वहीं मौजूद थे। दीपिका ने जेएनयू से निकलने से पहले वाम छात्र संगठनों के कुछ सदस्यों से बात भी की। इसी बात को लेकर वह सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अगर उन्हें हिंसा के खिलाफ समर्थन देना था तो फिर हिंसा के शिकार एबीवीपी के छात्रों से भी मिलना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर लोग बंटे हुए नजर आए। कुछ लोग दीपिका के विरोध में तो कुछ समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। यह भी मुद्दा बन गया कि जब यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की बायॉपिक है तो फिर एसिड फेंकने वाले नदीम खान का नाम बदलकर एक हिन्दू के नाम पर क्यों रखा गया। यूजर्स का कहना है कि जब यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाले शख्स का नाम बदला तो ठीक है लेकिन उसको हिंदू क्यों दिखाया गया है। इस फिल्म में दीपिका के कैरेक्टर का नाम भी लक्ष्मी से बदलकर मालती कर दिया गया है।

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मुझे पता है कि हर साल यह तारीख मेरे जीवन में आएगी और आज का दिन उस दिन जैसा ही तकलीफ़ भरा होता है। उस वक्त तो पापा भाई भी थे पर आज वह भी नही हैं, हर 22 अप्रैल मुझे कुछ नई तकलीफ देता है, जिसके बारे में सोच कर भी डर जाती हूं, आख़िर मैं भी इंसान हूं। मुझे भी तकलीफ़ होती है, मैं कभी नहीं चाहती जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ हो, जब मैं 15 साल की थी तो अपने पापा-म्मी से कुछ नहीं बोल सकी मन में डर था कहीं ना कहीं कि अगर कहा तो मुझे ही गलत बोलेंगे और उस चुप्पी की वजह से क्रिमिनल ने फायदा उठाया।’

लक्ष्मी ने कहा, ‘आज इस पोस्ट को हर कोई पढ़ेगा और मैं चाहती हूं इस पोस्ट से आप लोग एक सबक लें। जो मां-बाप हैं, वे अपने बच्चों के साथ दोस्ती करें ताकि वह अपने मन की बात आपको बता सकें क्योंकि जब भी कोई परेशानी होती है तो मां-बाप को ही ज़्यादा परेशान होना पड़ता है। जो बच्चे हैं, वे भी अपने मम्मी पापा के साथ दोस्ती करें। अपने मन की बात उन्हें बताएं ताकि जो भी दिक्कत हो वे साथ मिलकर ठीक कर सकें। याद रहे अटैक सिर्फ एक शख्स पर नहीं पूरे परिवार पर होता है।’

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD