बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। छह से 16 जनवरी 2020 तक ऑनर्स पार्ट-वन की परीक्षा तथा 17 से 27 जनवरी 2020 तक सब्सीडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी कॉलेज प्राचार्य को दे दी गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं।
किस समूह में कौन सा विषय : समूह ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत व संगीत। समूह बी में रसायन शास्त्र व कॉमर्स। समूह सी में इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपुरी, बांग्ला व एलएसडब्ल्यू। समूह डी में भूगोल, पारसी, भौतिकी। समूह ई में हिन्दी, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित। समूह एफ में समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी व वनस्पति विज्ञान। जी समूह में अंग्रेजी, मनोविज्ञान, मैथिली, पीके एंड जे । एच समूह में दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान व उर्दू विषय शामिल हैं।