गायघाट । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गायघाट में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए वरिय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर विशेष छापेमारी की जा रही है। चुनाव से पूर्व में शराब स्टॉक करने वाले कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में शिवदाहा के हनुमान चौक के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर से छापेमारी कर 77 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। अंधेरे का फायदा उठाकर शराब कोरोबारी भागने में सफल हो गया।उसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर भी जब्त कर थाने ले आयी है। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी गई है।सभी बरामद शराब हरियाणा एक्साइज की इंपीरियल ब्लू, मैक डौल नः 1 समेत विभिन्न ब्रांड की बताई गई है।
#AD
#AD
वहीं पुलिस की माने तो तहखाने बनाई गई ट्रेक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जा रही है। पुलिस ने बताया कि शराब जहां से लोड होकर शिवदाहा के लिए चलीं ‘पुलिस को वहां से इसकी सूचना सर्विलांस पर मिल रही थी। छापेमारी के दौरान शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोग भागने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि रोहतक करनाल के टेक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद शराब मामले में पुलिस द्वारा छापेमारी लगातार जा रही है। कुछ शराब माफियायों पर पुलिस की नज़र रखी जा रही है।