जंक्शन के खुदीराम बाेस द्वार पर व्हीकल स्कैनर लगाने का काम शुक्रवार काे शुरू हाे गया। इसकाे लेकर इस द्वार से आने वाले ट्रैफिक काे डायवर्ट कििया गया है। पहले दिन गेट के समीप गड्ढा खाेदने का काम शुरू किया गया। काम 15 दिनाें में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। जंक्शन पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के तहत जंक्शन काे पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए व्हीकल और लगेज स्कैनर लगाया जाना है। इसके लग जाने के बाद सिर्फ खुदीराम बाेस द्वार से ही वाहन जंक्शन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं महावीर द्वार से निकासी हाेगी। परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनाें काे इस स्कैनर से हाेकर गुजरना हाेगा।
#AD
#AD